Nagarpalika Delimitation

Details

शिकायत संख्या PR20251010123648180
ज़िला औरंगाबाद
नगरपालिका नगर पंचायत जम्होर
दावा-आपत्ति का कारण क्षेत्र में अथवा चौहद्दी में त्रुटि
शिकायतकर्ता का नाम अयोध्या कुमार
शिकायतकर्ता का मोबाइल नं 0000000000
दावा-आपत्ति का संक्षिप्त विवरण नवगठित नगर पंचायत के जम्होर के वार्ड नं० 4 गठन एवं परिसीमन के संबंध में आपति दर्ज किया गया है, जो निम्नवत हैः- सरसौली टोला ग्राम रघुनाथपुर के निवासी हैं। हमलोग परिसीमन वार्ड नं० 4 मे दिखया गया है। परिसीमन के हिसाब से आने वाला भविष्य में हमलोगो का विकास में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। जोकि परिसीमन में वार्ड नं० 4 में जनसंख्या जोड़ा गया है। थाना रोड के तरफ से उसमें भविष्य में विकास होने वाली नहीं है। भविष्य हमारे गाँव के तरफ आ रहे हैं। मोर डेहरी से स्टेशन पार्किंग तक जो रोड है जनसंख्या उधर ही बढेगा। इसे वार्ड नं० 4 का परिसीमन बदला जाय।
दिनांक 10/10/2025 12:31:50 PM
स्थिति Disposed
कार्रवाई टिप्पणी उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद के द्वारा आदेश दिया गया कि अंचलाधिकारी, औरंगाबाद/ओबरा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, औरंगाबाद/ओबरा से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में ग्राम रघुनाथपुर को एक वार्ड के रूप में प्रस्तावित नहीं किया जा सकता एवं भगौलिक रूप से राजस्व ग्राम सरसौली के किसी अन्य प्रस्तावित वार्ड में भी सामिल नहीं किया जा सकता है। ग्राम रघुनाथपुर को नवगठित नगर पंचायत जम्होर के वार्ड नं० 4 में सामिल किया गया है। वार्ड नं० 4 के परिसीमन में कोई बदलाव की आवश्यकता नहीं है।
कार्रवाई रिपोर्ट View
कार्रवाई दिनांक 10/10/2025 12:41:25 PM

Documents

# नाम दस्तावेज़
1 Document View