Home
Feedback
Nagarpalika Delimitation
Details
शिकायत संख्या
PR20250925173521871
ज़िला
औरंगाबाद
नगरपालिका
नगर पंचायत जम्होर
दावा-आपत्ति का कारण
क्षेत्र में अथवा चौहद्दी में त्रुटि
शिकायतकर्ता का नाम
लक्ष्मन सिंह अध्यक्ष, भोपतपुर पैक्स, बारूण, औरंगाब
शिकायतकर्ता का मोबाइल नं
7764831990, 7
दावा-आपत्ति का संक्षिप्त विवरण
1. नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार की ज्ञापांक 11/न०वि०/गठन-04/2025-26 न०वि० एवं आ०वि०, पटना, दिनांक 22.07.2025 द्वारा नव गठित नगर पंचायत जम्होर के अधिसूचना में सम्मिलित ग्रामों का नाम एवं थाना नं० जम्होर (105) तथा सरसौली (290) है, जिसके चौहदी प०- पौथु थाना नं० (106), रढुआ थाना नं० (110) चेतु बिगहा थाना नं० (111) तथा दुधैला थाना नं० (102) है। परन्तु जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के पत्रांक 2153, दिनांक 17.09.2025 द्वारा प्रकाशित परिसीमन वार्ड नं० 05, जम्होर टोले जिवन बिगहा के परिसीमन के चौहदी में पश्चिम में पुनपुन नदी दिखाया गया है, जो बारूण प्रखंड के भोपतपुर पंचायत अन्तर्गत रढुआ मौजा, थाना नं० (110) में पड़ता है। 2. नगर पंचायत जम्होर के प्रमाणित नक्शा में रढुआ मौजा, थाना नं० (110) को भी जम्होर नगर पंचायत दिखलाया गया है, जिसपर आपति दर्ज करायी गयी है।
दिनांक
9/25/2025 5:30:59 PM
स्थिति
Disposed
कार्रवाई टिप्पणी
अंलाधिकारी, औरंगाबाद एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, औरंगबाद के द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में चौहद्दी सुधार हेतु जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के पत्रांक-43(मु0) दिनांक-08.09.2025, नवगठित जम्होर नगर पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के परिसीमन एवं गठन हेतु गठित कमिटि को भेजने का निदेश दिया गया।
कार्रवाई रिपोर्ट
View
कार्रवाई दिनांक
10/9/2025 8:27:05 PM
Documents
#
नाम
दस्तावेज़
1
Document
View